Chidambaram: भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में लेकिन BJP के चिकित्सकों को इसकी चिंता नहीं

Chidambaram: भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में लेकिन BJP के चिकित्सकों को इसकी चिंता नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘गंभीर संकट’’ में है लेकिन ‘‘भाजपा के तथाकथित चिकित्सकों’’ को इसकी कोई चिंता नहीं है।

पूर्व वित्त मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा का दावा है कि 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है, लेकिन इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्रवाह में 31 प्रतिशत की गिरावट क्यों आई है।

उन्होंने कहा कि एफडीआई किसी देश, सरकार और उसकी नीतियों में विदेशी निवेशकों के भरोसे का पैमाना है। चिदंबरम ने कहा कि 2023-24 में इस भरोसे में तेजी से गिरावट आई है।

उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा खुद को प्रमाणपत्र देती है। अच्छा प्रमाणपत्र विदेशी और भारतीय निवेशकों से मिलना चाहिए। भारतीय निवेशकों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर कोई भरोसा नहीं जताया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *